IPL 2023 : Chennai Super Kings को IPL 2023 से पहले एक बड़ा झटका मिला है क्यूंकि उनके टीम के एक बेहतरीन गेंदबाज़ इस IPL 2023 से बाहर हो चुके है और वो कम से कम 9 महीने तक International क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
Also Read : IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
IPL 2023 की शुरुआत में अभी एक महीना ज़रूर है मगर CSK को अभी ही एक भारी चोट लग चुकी है। CSK चार बार की विजेता टीम ज़रूर है लेकिन उनके पिछले तीन Season का सफर उतार चढ़ाव जैसा रहा है, पर IPL 2023 के Season में लगता है की CSK अपने पुराने फॉर्म में दिख सकती है।
CSK के Kyle Jamieson हुए IPL 2023 से बाहर
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ Kyle Jamieson इस साल के IPL से बाहर हो चुके हैं जिनकी मौजूदगी, CSK के तेज़ गेंदबाज़ी Options को बेहतर कर सकती थी। Kyle Jamieson इस चोट के कारण अपनी पीठ की Surgery कराने जाएंगे जिसकी वजह से वो International क्रिकेट से 9 महीने से ज़्यादा तक बाहर हो सकते हैं। जिससे लगता है की न्यूज़ीलैंड के ये तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरीज़ में भी वापसी नहीं कर पाएंगे और IPL 2023 में भी शामिल नहीं होंगे। बता दें की CSK ने Jamieson को दिसंबर में हुए Mini Auction में INR 1 Crore में ख़रीदा था।
Deepak Chahar ने कहा की करेंगे IPL 2023 में वापसी
पिछले साल Deepak Chahar को दो Injury का सामना करना पड़ा था जिस कारण पहले वो T20 World Cup 2022 से बाहर हुए फिर उनको दिसंबर में हुए बांग्लादेश दौरे पर चुना तो गया मगर वो दुसरे वन्डे में तीसरा ओवर करते हुए फिर चोटिल हो गए। चोटिल होने के कारण Deepak Chahar ने पिछले साल भारत के लिए सिर्फ 15 मुकाबले खेले थे। पर अब Stress Fracture से झूजने के बाद तीस वर्षीय Deepak Chahar वापसी की तैयारी में हैं और उन्होंने कहा है की वह अब पूरी तरह Fit हैं और IPL 2023 में CSK के लिए खेलते हुए फिर से दिखेंगे।
एक तरफ़ Chennai Super Kings को Kyle Jamieson के नाम पर झटका भी मिला तो दूसरी तरफ Deepak Chahar की वापसी से राहत। Chennai से Fans की उम्मीद हमेशा ज़्यादा होती है मगर 2020 और 2022 में CSK playOffs तक भी नहीं पहुँच पाई थी, पर 2021 में CSK विजेता टीम रही थी। इस साल फिर से CSK से Fans की बड़ी उम्मीद हैं क्यूंकि इस साल वे अपने Home ग्राउंड Chepauk में खेलते हुए दिखेंगे।
Also Read : Reliance Jio ने किया Confirm, देख पाएंगे आप IPL 2023 Free में