रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात देकर IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को अब भी कायम रखा है. लेकिन आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं, इसका फैसला दिल्ली कैपिटल्स के हाथ में है. दिल्ली कैपिटल्स को अपना आखिरी लीग मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

अगर दिल्ली की टीम यह मुकाबला हारती है तो उसके 14 मैच में 14 अंक रह जायेंगे और 16 पॉइंट्स के साथ आरसीबी प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बन जाएगी. अगर वहीँ इसका उलटा होता और दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला जीत लेती है, तो उसके आरसीबी के बराबर 14 मैच में 16 अंक हो जाएंगे. दिल्ली का नेट रन रेट बैंगलोर से बेहतर है तो उसके आधार पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स बाजी मार लेगी.

IPL 2022

IPL 2022 का असली मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच

इसका मतलब IPL 2022 का असली मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है, जिसका नतीजा तय करेगा कि प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम आरसीबी होगी या दिल्ली कैपिटल्स. अभी के लिए पॉइंट्स टेबल में आरसीबी चौथे और दिल्ली कैपिटल्स पांचवें पायदान पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत ने पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को नष्ट कर दिया है. यह दो टीम तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. पंजाब किंग्स ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमे 6 जीत और 7 हार के साथ उसके 12 अंक हैं. उसे लीग स्टेज में एक और मुकाबला खेलना है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है और हैदराबाद का हाल भी पंजाब जैसा ही है. उसके भी 13 मुकाबलों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं.

ऐसे में जो दोनों में से जो भी जीतेगा, उसके अधिकतम 14 अंक ही होंगे. इसलिए इन दोनों टीमों में से कोई भी IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. क्योंकि टॉप-4 में मौजूद टीमों के 16 या उससे ज्यादा अंक हैं और इनके सभी मुकाबले हो चुके हैं. मतलब अब यह टीमें इससे नीचे नहीं आ सकती हैं.

नंबर-1 के पायदान पर मौजूद गुजरात टाइटंस के 14 मैच में 20, दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉय़ल्स के 14 मैच में 18 और तीसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ जायंट्स के भी 14 मैच में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं. लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर है। राजस्थान ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. दिल्ली अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई को हरा देती है तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे और बैंगलोर के पहले से ही 16 अंक हैं.

यानी दो टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के 16-16 अंक हो जाएंगे. बैंगलोर का नेट रन रेट (-0.253 है), जबकि दिल्ली का नेट रन रेट प्लस में हैं. ऐसे में बराबर अंक होने पर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी और बैंगलोर के अरमान अधूरे रह जाएंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *