IPL 2022 : पिछले साल चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स का जादू आईपीएल 2022 में देखने को नहीं मिल रहा है। चेन्नई के खिलाड़ियों का फॉर्म भी खराब चल रहा है और टीम अपने शुरुआती लगातार चार मैच भी हार चुकी है।
इस सीज़न में अब तक डिफ़ेंडिंग चैंपियन चेन्नई को 9 मैचों में केवल 3 जीत मिली हैं तो 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में टीम के कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा को नियुक्त किया गया था, लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और आखिर में 9वें मैच तक आते आते उन्होंने धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी।
IPL 2022 : 2023 में चेन्नई की टीम अपना कप्तान बदलने के बारे में सोच सकती है
खबरें हैं कि आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम अपना कप्तान बदलने के बारे में सोच सकती है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं की चेन्नई सुपर किंग्स में रहे एक दिग्गज ख़िलाड़ी की वापसी हो सकती है। माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी अगले साल टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।
आईपीएल 2020 में होटल कमरे को लेकर हुए विवाद में नाम उछलने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना बीच में ही सीज़न छोड़ कर स्वदेश वापस लौट आए थे, जिसके बाद चेन्नई को पूरा टूर्नामेंट उनके बगैर खेलना पड़ा था।
हालांकि, इसके बाद रैनी की वापसी हुई और आईपीएल 2021 में वो चेन्नई की टीम का हिस्सा बने, लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने सुरेश रैना को टीम में नहीं जोड़ा।
धोनी को टीम ने दोबारा कप्तान बना तो दिया है लेकिन 40 की उम्र होने के चलते संभावनाएं हैं कि धोनी अगले साल आईपीएल 2023 में नज़र न आएं। वहीं, रैना आईपीएल में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और वो टीम की लीडरशिप यूनिट से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट सुरेश रैना को एक बार फिर अपने साथ जोड़ सकता है और वो भी एक कप्तान की भूमिका में।
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने कुल 205 मैच में 200 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 32.52 के एक अच्छे औसत से कुल 5528 रन बनाए हैं।
इस दौरान रैना के बल्ले से कुल 39 अर्धशतक निकले हैं तो वहीं उन्होंने आईपीएल में एक शतक भी लगाया है। रैना की बल्लेबाज़ी और चेन्नई के लिए निरंतरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो कुल 30 पारियों में नॉट आउट लौटे हैं।
इस लिहाज़ से अगले सीज़न में पूरी संभावनाएं हैं कि सुरेश रैना चेन्नई के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नज़र आएं।