IPL 2022 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे खराब रहा है इस सीजन मुंबई इंडियंस ने 6 मैच खेले हैं और उसे एक में भी जीत नहीं मिली है शनिवार को खेले गए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ भी उसे 18 रन से हार झेलनी पड़ी इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि मुंबई की लगातार छठी हार की भी मैं जिम्मेदारी लेता हूं उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि टीम के अभियान को पटरी पर लाने के लिए क्या सुधार करना होगा।

इस सीजन कप्तान रोहित शर्मा भी लय में नहीं है टूर्नामेंट में अब तक छह मैचों में सिर्फ रोहित शर्मा ने 141 रन बनाए हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन है
IPL 2022 : रोहित शर्मा ने कहा ये
रोहित शर्मा ने शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स से 18 रन से मिली हार के बाद कहा अगर मुझे पता होता कि क्या गलत हो रहा है तो मैं उसे ठीक कर देता लेकिन यह सब खत्म नहीं हो रहा है मैं हर मैच के लिए जिस तरह की तैयारी करता हूं अभी वैसे ही कर रहा हूं उसमें कुछ भी अलग नहीं है आईपीएल इतिहास में पहली बार मुंबई इंडियंस ने लगातार छह मुकाबले हारे हैं यह रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में इस सीजन सबसे खराब रहा है।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में भी लक्ष्मण सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली उन्होंने 103 रन बनाए 200 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गई।