IPL 2022 : आईपीएल में कई बार खिताब अपने नाम करने वाली और अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीत लेने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस वर्ष कुछ खास नहीं दिखा। टीम ने इस सीजन सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल आईपीएल की यात्रा की शुरुआत रविंद्र जडेजा की कप्तानी में की थी। हालांकि, अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान देने के लिए रविंद्र जडेजा ने बीच में ही टीम कप्तानी छोड़ दी और धोनी को सौंप दी। टीम पहले ही बुरी तरह मुंह की खा चुकी थी। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए आठ मैंचों में कप्तानी की। टीम इस बार प्लेऑफ में कदम नहीं रख पाई और लीग से ही बाहर हो गई।

IPL 2022

IPL 2022 : चेन्नई की कप्तानी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही

रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई की कप्तानी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। धोनी अगली साल खेलें या न खेले इस बात का भी कोई पता नहीं है।

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके की कप्तानी को लेकर कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद सीएसके लिए के ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम की कप्तानी का भार अपने कंधे ले सकते हैं। सहवाग का मानना है कि ऋतुराज और धोनी में कई समानताए हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाह ने कहा कि,‘वो महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हैं और चुपचाप खेलते हैं। भले ही वो शतक लगा लें, लेकिन वो कभी इसे दिखाते नहीं हैं। अगर वो कभी शून्य पर भी आउट हो जाएं तो भी उनका बर्ताव वैसा ही होगा।

उनके चेहरे को देखकर कभी नहीं लगता कि वो शतक लगाने से खुश हैं या फिर शून्य पर आउट होने से दुखी हैं। वो शांत हैं और उनके पास नियंत्रण है साथ ही उनके पास एक अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं। वो प्रथम श्रेणी में कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में उनके पास किसी मैच को नियंत्रित करने का पूरा अनुभव है। उनके पास इस बात का आइडिया है कि परिस्थिति के मुताबिक किसे गेंदबाजी देनी है और किसे बल्लेबाजी पर भेजना है।’

आईपीएल के इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 6 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। इस सीजन चेन्नई के लिए उन्होंने कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 26.08 की औसत से 313 रन बनाए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *