IPL 2022 का लीग स्टेज का आखरी मैच रविवार शाम को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीचखेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 29 गेंद रहते 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा, जिसे लियम लिविंगस्टोन की नाबाद 49 रन की शानदार पारी के चलते पंजाब की टीम ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया.

पंजाब ने IPL 2022 का अपना सफर भले ही जीत के साथ खत्म किया हो, लेकिन टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए आखिरी मैच अच्छा नहीं रहा. उन्हें बल्लेबाजी के दौरान उमरान मलिक की एक बाउंसर पसली पर जा लगी. उन्होंने किसी तरह एक रन पूरा लिया. पर बाद में जमीन पर लेट गए और अगले ही ओवर में आउट हो गए।

IPL 2022

IPL 2022 : रफ्तार को आंक नहीं पाए और बॉल सीधे उनकी पसली में

मयंक अग्रवाल मैच में शाहरुख खान के आउट होने के बाद 7वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये. उमरान मलिक ने उनका स्वागत शॉर्ट गेंद के साथ किया. मयंक रफ्तार को आंक नहीं पाए और बॉल सीधे उनकी पसली में लगी. मयंक ने दर्द में होते हुए किसी तरह 1 रन भागा, लेकिन इसके बाद वो मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद टीम के फीजियो तुरंत मैदान पर आए और उनकी चोट जांची. कुछ देर में मयंक को अच्छा महसूस हुआ तो वो दुबारा खेलने लगे. लेकिन, चोट का असर कहें या कुछ और लेकिन मयंक अगले ही ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए.

मयंक के आउट होने का भी पंजाब किंग्स पर कुछ खास असर नहीं पड़ा और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये लियम लिविंगस्टोन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए किंग्स को जीत दिला दी. लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 गेंद में 223 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाये. लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने भी 7 गेंद में 19 रन बनाए. इस तरह पंजाब ने IPL 2022 के आखरी मैच में 158 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *