आईपीएल को उसका नया चैंपियन मिल चुका है। इसी साल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो बिलकुल भी सही साबित नहीं हुआ। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना पाई, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

आईपीएल 2022 : हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला
गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी। टीम ने बहुच जल्द दो विकेट खो दिए। ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। गिल एक छोर से क्रीज पर डटे रहे और डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात को खिताब जिताया। उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाई। ऑरेंज कैप जोस बटलर और पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम हुआ।
इससे पहले राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उनके अलावा रविश्रीनिवासन साईकिशोर ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने 18, शमी ने 33 और यश दयाल ने 18 रन देकर एक-एक विकेट लिए। शमी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग का विकेट लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी पहली गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का विकेट लिया था।