IPL 2022 : भारत की सबसे पसंदीदा लीग आईपीएल का बुखार युवा पीढ़ी के सर पर चढ़ा दिखाई देता है। इसका एक कारण जहां, क्रिकेट है, वहीं दूसरी ओर आईपीएल के मुकाबलों में दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल्स भी हैं। इसका कुछ क्रेडिट तो आईपीएल के दौरान कैमरा पकड़े लोगों को भी जाता है। हर मैच में कैमरे की नजर कुछ देर मैच देखने आई खूबसूरत लड़कियों पर पड़ जाती है, जोकि देखते-देखते कई लोगों का क्रश भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच में भी हुआ था। इस मैच में सफेद टॉप में एक खूबसूरत लड़की पर कैमरा चंद सेकेंड के लिए थम गया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एक मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान जब केकेआर के बल्लेबाज का कैच ड्रॉप हुआ, तब दर्शको के बीच बैठी सफेद टॉप में इस वायरल गर्ल का एक्सप्रेशन स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके बाद उनकी तस्वीर लगातार वायरल हुई। कैमरापर्सन कई बार उस लड़की की तरफ कैमरे को ले गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस लड़की की तस्वीर पर कई मीम बनाकर वायरल किए।
IPL 2022 : वायरल गर्ल का नाम आरती बेदी
केकेआर और दिल्ली के मैच के खत्म होने से पहले ही ये मिस्ट्री गर्ल काफी पॉपुलर हो गई, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तफ्तीश शुरू की है, जिसके बाद पता चला इस वायरल गर्ल का नाम आरती बेदी है। आरती बेदी एक डांसर और एक्ट्रेस हैं। उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर हजारों की संख्या में लोगों ने फॉलो करके इनकी फॉलोइंग बढ़ाई है।
आरती बेदी कई विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। जिसमें आईसीआईसीआई का विज्ञापन और कॉस्मेटिक वीएलसीसी, हिमालय पर्सनल केयर प्रोडक्ट भी शामिल है। इसी के साथ वाइल्ड स्टोन, किंगफिशर, नेस्ले, ओला कैब, स्ट्रीक, क्लार्क गेबल और सेंटर फ्रेश जैसे कई विज्ञापन शामिल हैं।
दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच में वो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का सपोर्ट करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। इस मैच से पहले उनके अकाउंट पर तीस हजार के आस पास फॉलोवर्स थे, जो मैच के बाद पचास हजार तक पहुंच गए थे। इसी के साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।