IPL 2022 : हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में युवा खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे रहा है। कुछ खिलाड़ी बल्ले से तो कुछ खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के दम पर नाम कमा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऐसे ही दो खिलाड़ियों के जल्द ही इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने की उम्मीद जताई है। रवि शास्त्री का कहना है कि दो गेंदबाज हैं, जो जल्द टीम में नजर आयेंगे। ये दो खिलाड़ी अनकैप्ड रिटेन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जो इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और तेज गेंदबाज उमरान मालिक हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि, ” अर्शदीप सिंह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और वो अंतिम ओवर्स में भी काफी शानदार खेल दिखाते हैं। कहा जा सकता है कि वो जल्द ही भारतीय टीम के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं”।

IPL 2022

IPL 2022 : ये है वो दूसरा खिलाडी

दूसरे खिलाड़ी हैं इमरान मालिक। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कोच ब्रायन लारा ने भी उमरान मलिक की काफी तारीफ की है। उनका कहना है कि खिलाड़ी 150 के ऊपर की शानदार गेंद डालने में सक्षम है। साथ ही शुरू में कुछ महंगे होने के बाद भी इस खिलाड़ी ने मैच विनिंग विकेट निकाले हैं। उनका मानना है कि उमरान मालिक के हुनर को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

ब्रायन लारा ने कहा कि,“उमरान मलिक ने मुझे फिडेल एडवर्डस के बारे में काफी कुछ याद दिलाया है। जब उन्होंने पहली शुरुआत की तब बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो इस बात को समझते हैं। क्योंकि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे”।

ब्रायन लारा ने आगे कहा कि इसके चलते ही मुझे इस बात की आशा है कि वो बाद में अनुभव के साथ अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और भी वेरिएशन लाएंगे। यह देखना बहुत अच्छा है कि भारत के पास ऐसा तेज गेंदबाज मौजूद है, जो आगे और बेहतर कर सकता है। ब्रायन लारा ने मुंबई इंडियंस के अनकैप्ड खिलाड़ी तिलक वर्मा की भी काफी तारीफ की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *