IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला शनिवार को पुणे में खेला गया। यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने आंद्रे रसेल और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स के शानदार प्रदर्शन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा। इन दोनों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने क्रमश: 28 और 26 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये।
केकेआर और हैदराबाद के इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। केकेआर के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान केन विलियमसन के प्रशंसक आज भी उनका शानदार प्रदर्शन नहीं देख पाए। अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वो दोनों भी टीम को फिनिशिंग लाइन तक नहीं पहुंचा सके। सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 8 विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना सकी और मैच केकेआर के नाम रहा।
IPL 2022 : नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर…..
- इस आईपीएल सीजन में पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन :
ओवर – 24.0, इकोनॉमी – 5.71
- आईपीएल सीजन में 300 रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले खिलाड़ी :
शेन वॉटसन, 2008 (472 रन और 17 विकेट)
ड्वेन ब्रावो, 2012 (371 रन और 15 विकेट)
जैक्स कैलिस, 2012 (409 रन और 15 विकेट)
जैक्स कैलिस, 2013 (311 रन और 16 विकेट)
सुनील नरेन, 2018 (357 रन और 17 विकेट)
आंद्रे रसेल, 2022 (330 रन और 17 विकेट)*
- भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ श्रेयस अय्यर का संघर्ष :
44 रन, 49 गेंद, 3 आउट, औसत: 14.67, स्ट्राइक-रेट: 89.79
- पांच विकेट लेने के अलावा उमरान मलिक के बेस्ट स्पेल:
4-0-48-0, 4-0-52-0 और 2-0-25-0