IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 48वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। इसके बाद गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 16 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब की जीत के साथ ही कुल 7 रिकॉर्ड्स बने। वहीं, धवन और लियम लिविंगस्टन ने शानदार रिकॉर्ड कायम करते हुए इतिहास रच दिया।

IPL 2022

IPL 2022 : मैच में बने सात रिकॉर्ड

  1. पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी :

9 इनिंग्स
330 रन
औसत 55
एसआर 139.24 4
हाईएस्ट स्कोर 96

  1. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीज़न में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन :

31(27) बनाम डीसी
50(42) बनाम एसआरएच 87(52) बनाम आरआर
67(49) बनाम केकेआर
हार्दिक के तीन 50+ स्कोर सभी डीवाई पाटिल स्टेडियम में आए हैं।

  1. आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार एक पारी में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ :

8 एस नरेन (144 मैच)
7 एल मलिंगा (122)
6 के रबाडा (59*)
5 ए मिश्रा (154)

  1. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहली पारी के सबसे कम स्कोर को बचाने वाली टीमें :

156 जीटी बनाम केकेआर (8 रन से जीता)
169 एलएसजी बनाम एसआरएच (12 रन से जीता)

  1. आईपीएल 2022 में डेथ ओवर्स (16-20) में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी :

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए: आरआर 9.24 | औसत 12.83
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए: आरआर 13.04 | औसत 44.71

  1. आईपीएल में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शिखर धवन 47 के आँकड़े के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे ज़्यादा अर्धशतक अब डेविड वॉर्नर के नाम हैं,जिन्होंने कुल 53 अर्धशतक लगाए हैं।
  2. लियाम लिविंगस्टन ने लगाया इस सीज़न सबसे लंबा 117 मीटर का छक्का।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *