IPL 2022 : शनिवार को आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। ये मैच कोलकाता के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम था, लेकिन कोलकाता की टीम लखनऊ को हरा नहीं पाई। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर लखनऊ की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की पूरी टीम 14. 3 ओवर में 101 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई।

मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी बढ़िया रही। क्विटंन डी कॉक ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 41 और कृणाल पांड्या ने 25 रन की महत्वपूर्ण परियां खेली।

IPL 2022

IPL 2022 : लखनऊ की जीत के साथ ही मैच में बने ये रिकार्ड्स :

  1. लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल में पहली बार आमने-सामने आयी, जिसमें लखनऊ की टीम ने बढ़त बनाई।
  2. दीपक हुड्डा ने आईपीएल में पूरे किये 50 छक्के।
  3. नीतीश राणा ने पूरे किए अपने 150 टी20 क्रिकेट मुकाबले।
  4. सुनील नरेन ने आईपीएल में पूरे किए अपने 1000 रन
  5. दीपक हुड्डा ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 2500 रन।
  6. आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने सुनील नरेन।
  7. क्विटंन डी कॉक ने आईपीएल में लगाया 19वां अर्धशतक।
  8. भारत में आईपीएल मैचों में केकेआर के लिए दूसरा सबसे कम स्कोर – 2008 में वानखेड़े में 68 ऑल-आउट बनाम एमआई का एकमात्र सबसे कम स्कोर।
  9. पॉवरप्ले में केकेआर द्वारा खोए गए 23 विकेट – इस सीजन में एक तरफ से सबसे ज्यादा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *