IPL 2022 : IPL की पूर्व चैंपियन RR और DC के बीच हुए IPL -2022 के इस मुकाबले में शुक्रवार को उस वक्त बहुत ही बड़ा विवाद बढ़ गया, जब कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम के खेल रहे खिलाड़ियों को वापस से बुलाने का इशारा कर दिया। ऋषब पंत की टीम DC को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में करीब 15 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच के दौरान वह अंपायरिंग से भी बहुत ही निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद में भी अंपायरिंग पर कई सवाल खड़े कर। RR ने दिल्ली के सामने 223 रन जैसा एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन पंत की टीम ने भी 8 विकेट खोकर के 207 रन ही बना सकी, और उसे 15 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी।

IPL 2022 : लास्ट ओवर में चाहिए थे 36 रन
दिल्ली को लास्ट ओवर में जीतने के लिए 36 रन की एक बहुत ही बड़ी दरकार थी, यानी की हर गेंद पर छक्का की। रोवमैन पॉवेल क्रीज पर और ओबेड मैकॉय को RR के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद थमा दी। उसके बाद में तो मैकॉय की पहली तीन गेंद पर पॉवेल ने 3 छक्का जड़ा दिया, और इसी तीसरी गेंद पर ही एक बहुत बड़ा विवाद भी हो गया, इस पर पंत और दिल्ली टीम का पूरा ही खेमे का मानना था कि इस गेंद ऊंचाई के कारण इसे नो बॉल थी, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नोबॉल करार नहीं दी।
IPL 2022 : पंत के साथ साथ में कोच भी दिखे नाराज
DC के कप्तान पंत भी इसी पर बहुत ही ज्यादा नाराज हो गए। उन्होंने तो डगआउट से ही अपने खिलाड़ियों को वापस से आने तक का इशारा कर दिया। उसके बाद में DC टीम के कोच प्रवीण आमरे भी उनके साथ में सुर में सुर मिला रहे थे, और देखते ही देखते विवाद ने बहुत ही बड़ा मोड़ ले लिया। कोच आमरे ने बीच मैदान में उतर आए और उन्होंने अंपायर से कुछ बात – विवाद भी करा।
पंत ने बोला मैच पलट सकता था
पंत ने मैच के बाद कहा की लास्ट ओवर में मैच पूरा ही उल्टा-पुल्टा था, मैं तो बस बेहतर की उम्मीद ही कर रहा था। मुझे लगता है कि RR ने पूरे मैच में ही अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अंत में पॉवेल ने भी हमें एक मौका दिया। मुझे लगा कि यदि यह नो बॉल हमारे लिए बहुत ही कीमती हो सकती थी, लेकिन यह सब मेरे नियंत्रण में नहीं था।