IPL 2022 : मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे।

IPL 2022 : हर्षल पटेल की बहन को दी श्रद्धांजलि
दरअसल पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया था मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी हुई थी।
हषर्ल पटेल शनिवार को पुणे में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन पर अपनी जीत के बाद आरसीबी के बायो बबल से बाहर हो गए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल के बाद पता चला इस मैच में आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की सूत्रों के मुताबिक हर्षल पटेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के खेमे में शामिल होने वाले थे टीम बायो बबल में शामिल होने से पहले उन्हें तीन दिवसीय आइसोलेशन को पूरा करना होगा।
हाथ पर काले रंग की पट्टी बांधकर खेलना बेंगलुरु के खिलाड़ियों का हर्षल पटेल की बहन को श्रद्धांजलि थी आपको बता दें कि हषर्ल पटेल के बिना चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की मंगलवार को खेले गए मैच में जमकर धुनाई हुई और चेन्नई ने 216 रन बना डाले बेंगलुरु यह मैच 23 रन से हार गया।
मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप 4 टीमों से भी बाहर हो गया है वह पांचवें नंबर पर खिसक गया है