IPL 2022 : आईपीएल के 15वें सीजन के आगे बढ़ने के साथ ही खेल का रोमांच और फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। इस सीजन के अब तक कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, हम देख चुके है कि कुछ खिलाड़ी अकेले अपने दम पर अपनी टीमों को जीत दिला रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाडी हैं जिनका प्रदर्शन उनके नाम और रुतबे के अनुसार नहीं रहा और उन्हीने निराश किया है।

कायरन पोलार्ड, मोईन अली और डेनियल सैम्स कुछ ऐसे नाम है जिन्हे फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम खर्च कर ख़रीदा था, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी अपने प्राइस टैग के हिसाब से परफॉरमेंस नहीं कर सके।
IPL 2022 : ऐसा है इन दिग्गजों का प्रदर्शन
कायरन पोलार्ड
कायरन पोलार्ड दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मने जाते है, पोलार्ड को आईपीएल की पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। देखा जाये तो पिछले सीज़न्स में मुंबई की जीत में पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी। पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले किसी मैच को जिताने का दम रखते हैं, लेकिन इस सीजन में, वह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पोलार्ड आईपीएल 2022 में खेले गए 6 मैचों में 82 रन ही बना पाए हैं। एक आलराउंडर के तोर पर बल्लेबाजी के साथ वह गेंदबाजी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं, इस सीजन उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया है।
डेनियल सैम्स
डेनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया के मने हुए तेज गेंदबाज है, नई गेंद के साथ ये खिलाडी बहोत ही घातक साबित होता है। बिग बैश लीग में इस खिलाडी के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के इस सीजन में सैम्स अपनी गेंदबाजी द्वारा कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेले गए मुकाबले में वो अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं जो कोई बॉलर नहीं चाहेगा। डेनियल सैम्स ने एक ही ओवर में 35 रन दे दिए आपको बता दे की ये आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर है।
मोईन अली
इंग्लैंड के बेहतरीन प्लेयर मोईन अली को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 करोड़ रुपये में रीटेन किया था, आईपीएल के पिछले सीजन में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन बहोत ही शानदार था। फ्रेंचाइजी ने उसी प्रदर्शन के भरोसे इस खिलाडी पर बड़ा दाव लगाया था, सीएसके के चौथी बार चैंपियन बनने में इस खिलाडी की अहम भूमिका थी. आईपीएल के पिछले सीजन में उनके बल्ले से 357 रन आये थे। गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा था। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में मोईन अली 5 मैचों में मात्र 87 रन ही बना पाए हैं, और बात अगर गेंदबाज़ी की करे तो उनका खता भी नहीं खुला है।