IPL 2022 : पिछले साल शानदार प्रदर्शन के साथ सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अपना स्थान कायम नहीं रख पा रही। अब तक खेले अपने 8 मैच में से सीएसके सिर्फ दो ही जीत सकी है और प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही।
इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर दांव लगाया, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं ले पाए, जो टीम के लिए बेहतर खेल सकते थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के इन खिलाड़ियों ने चेन्नई की पिछली साल की जीत में अपना योगदान दिया था। ये खिलाड़ी इस साल दूसरी टीमों में शामिल होकर अपना जलवा दिखा रहे हैं। ऐसे ही दो खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में लिया है।
IPL 2022 : ये हैं वे दो खिलाड़ी :
फाफ डु प्लेसिस : चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल रहे अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को टीम से जाने दिया। पिछले साल की जीत में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ फाफ डु प्लेसिस ने सलामी साझेदारी निभाई थी। इस साल फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान हैं।
फाफ डु प्लेसिस ने पिछले साल सीएसके को 16 मैच में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रनो का योगदान दिया, जिसमे 6 अर्धशतक शामिल थे।
ऋतुराज गायकवाड़ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीग के दूसरे खिलाड़ी का स्थान फाफ डु प्लेसिस के नाम था । मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ की कीमत पर फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिलकिया। फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 में अब तक 9 मैच खेलकर 128.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 278 रन बनाये है, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है।
जोश हेजलवुड : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 में डेब्यू किया था और 2021 तक चेन्नई टीम का हिस्सा रहे थे। इस गेंदबाज ने 2020 में सिर्फ 3 मैच खेलकर एक विकेट ही चटकाया था, जबकि 2021 में 9 मैच में 8.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए। वहीं, इस साल हेजलवुड आरसीबी का हिस्सा बन चुके हैं और अब तक 7.16 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल कर लिए है।