IPL 2022 : आईपीएल 2022 में आज 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हार का स्वाद चखाया था, जिसका बदला लेने का मौका आज कोलकाता के पास है। पिछले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से मात दी थी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच किस्मत बदलने वाला होगा।

IPL 2022

IPL 2022 : मैच से पहले जानते हैं आज की पिच के बारे में :

इस सीजन दोनों ही टीमों नेशुरुआत जीत के साथ की तो सही, लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाए। पॉइंट्स टेबल देखे तो दोनो ही टीमें टॉप 4 से बाहर हैं। कोलकाता ने जहां 8 मैच में से 3 जीते और 5 हारे हैं, वहीं दिल्ली ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम तीन जीत पाई है।

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 28 अप्रैल को मुंबई शहर का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी जो लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। बारिश का अनुमान महज 5 फीसदी है। इस दौरान 15 से 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज हावी हो जाते हैं। यहां पहले खेले गए टी-20 मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर 180-190 रनों का स्कोर आराम से बनाया जा सकता है। वहीं, दूसरी पारी में पिच थोड़ा स्लो हो जाती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *