IPL 2022 : शुक्रवार रात पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 42वें मैच में 20 रन से जीत हासिल कर लखनऊ सुपर जियांट्स प्वाइंट्स टेबल पर अब तीसरे स्थान पर आ चुकी है। लखनऊ ने अब तक 9 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब 9 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस ने 8 मैच खेले हैं, जिसमे से मात्र एक हारा और बाकी के सात मैच अपने नाम कर टेबल टॉपर बनी हुई है।
8 में से 6 मुकाबले जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर है। टॉप-4 टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। इस टीम ने है 8 मैच खेल कर 10 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 9 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है, जबकि 8 में से 4 मैच जीत चुकी दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मैच के बाद छठे पायदान पर पहुंच चुकी है।
IPL 2022 : रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस
ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस पर नजर दौड़ाएं तो जोस बटलर 8 पारियों में 499 रन बनाकर नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि युजवेंद्र चहल 18 विकेट से साथ शीर्ष गेंदबाज हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव उनसे सिर्फ एक ही विकेट पीछे हैं।
आईपीएल-2022 के टॉप-5 बल्लेबाज:
499 रन- जोस बटलर (8 पारियां)
374 रन- केएल राहुल (9 पारियां)
307 रन- शिखर धवन (9 पारियां)
305 रन- हार्दिक पंड्या (7 पारियां)
290 रन- श्रेयस अय्यर (9 पारियां)
290 रन- श्रेयस अय्यर (9 पारियां)
आईपीएल-2022 के टॉप-5 गेंदबाज:
18 विकेट- युजवेंद्र चहल (8 मैच)
17 विकेट- कुलदीप यादव (8 मैच)
15 विकेट- उमरान मलिक (8 मैच)
15 विकेट- टी नटराजन (8 मैच)
14 विकेट- उमेश यादव (9 मैच)