IPL 2022 सीजन का क्वॉलिफायर-1 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को खेला जाना है। कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस में यह मुकाबला होना है। इस मुकाबले से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि स्टेडियम को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेडियम के प्रेस बॉक्स का शीशा चकनाचूर हो गया है, जबकि कुछ होर्डिंग भी टूट गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बौर्ड के चीफ सौरव गांगुली ने स्टेडियम का दौरा किया था। उन्होंने पूरा जायजा लिया है। अगर ऐसा ही माहौल रहा तो यहां प्लेऑफ होना मुश्किल है।
IPL 2022 के सभी लीग मैच खेले जा चुके
गौरतलब है कि IPL 2022 के सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली 4 टीमें पक्की हो गई हैं। इनमें क्रमशः गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।
पहला क्वॉलिफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर पॉइंट्स टेबल की तीसरे और चौथे नंबर की टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेले जाने हैं।
IPL 2022 के पहले क्वॉलिफायर की विनिंग टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारी हुई टीम एलिमिनेटर की विनर के साथ दूसरा क्वॉलिफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेलेगी। इस मैच की विनर को फाइनल में एंट्री मिलेगी, जो 29 मई को होना है।