IPL 2022 : आईपीएल 2022 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच मुकाबला था। मुकाबले में राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच में दिल्ली को आठ विकेट से जीत मिली।
IPL 2022 : मौके का फायदा उठाते हुए अश्विन ने शानदार अर्धशतक जड़ा
इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला नहीं चला,जिसे देखते हुए कप्तान संजू सैमसन ने स्पिन ऑलराउंडर अश्विन को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए भेजा। मौके का फायदा उठाते हुए अश्विन ने शानदार अर्धशतक जड़ा। यह उनका आईपीएल करियर में पहला अर्धशतक रहा।
इसी मैच में एक समय अश्विन ने मजाकिया अंदाज में अजीब-गरीब स्टांस बनाया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो की वजह से अश्विन काफी सुर्खियों में हैं। फैन्स उनके इस स्टांस पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- यह गिल्ली डंडा स्टाइल है।
दरअसल, मैच के दौरान एक समय दिल्ली टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद अश्विन मजाकिया अंदाज में अजीब स्टाइल में स्टांस बनाकर खड़े हो गए। वह थोड़ा ज्यादा झुक गए और बैट को लंबा करके पकड़ लिया। ऐसा शायद उन्होंने मजाक में किया या फिर गेंदबाज का ध्यान भटकाने के लिए किया, इसका पता नहीं चला, लेकिन अश्विन इस स्टांस के साथ सोशल मीडिया पर छा गए।
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 38 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 30 बॉल 48 रन बनाए। वहीं, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्किया और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में दिल्ली टीम ने 18.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 161 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 41 बॉल पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। जबकि मार्श ने 62 बॉल पर 89 रन बनाए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।