IPL 2022 : आईपीएल का 50 वां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। ये मैच काफी रोमांच भरा रहा। डेविड वॉर्नर की 92और रॉवमैन पावेल की 67 रनों की धुआंधार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह 5वीं जीत है।
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली ने डेविड वॉर्नर और रॉवमैन पावेल की शानदार बैटिंग के दम पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से निकोलस पूरन के 62 रनों की अच्छी पारी खेली। इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ ही कुल 10 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
IPL 2022 :मैच में बने ये रिकार्ड्स
- हैदराबाद के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का 400वां छक्का लगाया।
- इस मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 89वाँ अर्धशतक बनाया।
- इस मैच में वॉर्नर ने अपनी पिछली फ़्रेंचाइज़ी हैदराबाद के ख़िलाफ़ 58 गेंदों में ही 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ कुल 92 रनों की पारी खेली।
- आईपीएल 2022 में इससे पहले वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था। उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में ये स्कोर बनाया था। इस मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने 92 रन बनाए जो इस सीज़न में दिल्ली के लिए बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था।
- ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए इस सीज़न में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी :
61(45) vs कोलकाता नाईट राइडर्स
60(30) vs पंजाब किंग्स 72(42) vs सनराइजर्स हैदराबाद
- आईपीएल 2022 उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में एक बार फिर फ़ेंकी सबसे तेज़ गेंद. दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 154.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.
- आईपीएल में एडन मार्करम और निकोलस पूरन के बीच हुई साझेदारियाँ :
39* vs गुजरात टाइटंस
43* vs कोलकाता नाईट राइडर्स
75* vs पंजाब किंग्स
7 vs गुजरात टाइटंस
60 vs दिल्ली कैपिटल्स
- शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी :
4 परियां
22 रन
15 बॉल
4 बार आउट
- इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन
3/18 vs मुंबई इंडियंस
4/35 vs कोलकाता नाईट राइडर्स
2/24 vs पंजाब किंग्स
1/40 vs सनराइजर्स हैदराबाद
- ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इन चारों में उसे जीत मिली है जबकि अन्य मैदानों पर 6 मैच खेलने के बाद दिल्ली को सिर्फ़ 1 ही जीत मिली है।