IPL 2022 : पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे रविंद्र जडेजा की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती चार मैच हार कर पाँचवे मैच में जीत का स्वाद चखा है।

IPL 2022 : उथप्पा और शिवम् दुबे खड़ा किया बड़ा स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में कुछ चौके छक्के देखने को मिले रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के सामने 216 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 74 गेंदों पर 165 रनों की साझेदारी कर डाली।
रोबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए शिवम दुबे ने 46 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए
आई पी एल 2022 में लगातार चार मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग के पहली जीत दर्ज की है बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा ने जीत का खाता खोल दिया है इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइन्टस टेबल में 9वे स्थान पर आ गई है चेन्नई को इस मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।