IPL 2022 : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शनिवार को एक बड़े बदलाव का ऐलान हुआ, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर बेहद देखे जा रहे हैं। कल आईपीएल के डबल हेडर के दो मैच को ले फैंस पहले से ही मनोरंजन के इंतजार में बैठे थे, लेकिन सीएसके में इस बदलाव की खबर सुन कल से क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान उस ओर ही हैं।

मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) इस साल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने अपने 8 मैच में से सिर्फ दो ही जीते हैं में जीत हासिल की है। चेन्नई का 9वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला जाना है। मैच के महज एक दिन पहले ही टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।

IPL 2022

रविंद्र जडेजा ने टीम के प्रदर्शन नहीं बल्कि किसी और कारण से कप्तानी छोड़ने की बात कही है।

IPL 2022 : इस वजह से छोड़ी जडेजा ने सीएसके की कप्तानी

आईपीएल का आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है। ज्यादातर मैचों में हार मिलने के बाद अब टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी और इसी साल बने कप्तान रविन्द्र जड़ेजा ने टीम के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंप दी है। रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने खेल प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके की कामना संभालने को तैयार हो गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को डबल हेडर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के बचे हुए 6 मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलती नजर आएगी।

रविंद्र जडेजा की कप्तानी में 8 में से दो मैच सीएसके जीती है और 4 अंक के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है। ये तो लगभग तय है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टॉप चार की रेस से बाहर हो चुकी है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में आईपीएल लीग से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन लीग में टीम की तरफ से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नही किया है। उनकी फॉर्म में गिरावट आई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *