IPL 2022 : इन दिनों आईपीएल चल रहा है और हर मैच में कई बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसकों की उम्मीद के विपरीत ही देखने को मिल रहा है। इन खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी है, जिनकी खराब बल्लेबाजी के चर्चे इन दिनों जोर पकड़े हुए हैं। ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को ब्रेक लेकर कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है। एक यूट्यूब चैनल पर रवि शास्त्री ने यह बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार रवि शास्त्री विराट कोहली के लिए यही बात कहा चुके हैं।
IPL 2022 : मौजूदा फॉम को लेकर कही ये बात
विराट के मौजूदा फॉर्म के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ”मुझे ऐसा लगता है कि विराट को एक ब्रेक लेना चाहिए, क्योंकि उसने नॉन स्टॉप क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कप्तानी भी की है। ब्रेक लेना उनके लिए समझदारी होगी। आपको पता है कि क्रिकेट में कभी कभी संतुलन बनाना पड़ता है। इस साल पहले ही आईपीएल 2022 का हिस्सा हैं। फिर अगर आपको आगे 6 से 7 साल इंटरनेशनल करियर देखना है। या फिर छाप छोड़नी है तो आईपीएल से बाहर हो जाएं।
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि ”मैं सिर्फ विराट को ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी कहना चाहूंगा कि अगर आप भारत के लिए अच्छा खेलना चाहते हैं तो आपको एक लाइन खींचनी होगी, जहां आप ब्रेक लेना चाहते हैं और एक आदर्श ऑफ सीजन होगा। कभी कभी आपको ये करने की जरूरत होती है। आपको फ्रेंचाइजी को बताना होता है कि मैं सिर्फ आधा सीजन खेलूंगा, मुझे आधी सैलरी दो। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए आपको ये कठिन फैसले लेने की जरूरत है।
रवि शास्त्री ने विराट कोहली के विषय में बात करते हुए कहा कि ”विराट कोहली अभी युवा है। इसके बाद उन्हें 5 से 6 साल आगे जाना है। वो महसूस कर चुके है कि पिछले कुछ महीने उन्होंने क्या किया है। वो जानते है कि उन्हें ड्राइंग बोर्ड पर वापसी करनी है। अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस दौर से गुजरे हैं।