IPL 2022 : आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है कोलकाता और राजस्थान दोनों ही अपने पिछले दोनों मैच गंवा चुके हैं अब दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और 3 में उसे जीत मिली है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह मैच खेले हैं और उसे 3 में जीत और 3 में हार मिली है।

राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाया था तो कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी
IPL 2022 : बटलर शानदार फॉम में
बात करें राजस्थान रॉयल्स की राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोश बटलर की तो वह उस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक उनके पास ऑरेंज कैप बनी हुई है कुछ समय तक राजस्थान रॉयल्स के पास पर्पल कैप भी थी जो यजुवेंद्र चहल के पास थी लेकिन पिछले दो मैचों में विकेट नहीं मिलने के कारण अब उनके पास पर्पल कैप नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को कोलकाता के गेंदबाजों से भी कड़ी चुनौती मिलेगी सुनील नारायण वरुण चक्रवर्ती जैसे मिस्ट्री स्पिनरों को शॉट लगाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
अभी तक डेथओवर्स में रन बटोरने के मामले में राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छा रहा है वही यजुवेंद्र चहल की बात करें तो वह इसी सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल पाए थे लेकिन उनकी वापसी से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी मजबूत होगी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :- जोस बटलर यशस्वी जयसवाल ,देवदत्त पद्दीकल संजू सैमसन, शिमरॉन हैटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम ,रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट ,यजुवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।