IPL 2022 का सफर तय कर दस टीमों में से आठ को पीछे छोड़ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट के फाइनल में आ पहुंची है। आगामी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें टूर्नामेंट का खिताब जीतने के सपने के साथ मैदान पर उतरेंगी।
राजस्थान की टीम सिर्फ दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले शेन वॉर्न की अगुआई में टीम ने 2008 में पहले सीजन के खिताब जीता था। संजू सैमसन 2 कारणों से खिताब जीतना चाहेंगे। टीम के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न की पिछले दिनों मौत हो गई थी।
IPL 2022 क्वालिफायर-2 में जीत दर्ज करने के बाद सैमसन
ऐसे में वे ट्रॉफी जीतकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहेंगे। वहीं, पिछले दिनों साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुनी गई टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। ऐसे में वे सेलेक्टर्स और बीसीसीआई को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके जवाब भी देना चाहेंगे। IPL 2022 क्वालिफायर-2 में जीत दर्ज करने के बाद सैमसन ने कहा कि जब टीम ने 2008 में खिताब जीता था, तब मैं केरल में कहीं अंडर-16 टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था।
27 साल के संजू सैमसन उस समय सिर्फ 13 साल के थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने एकमात्र बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। तब कप्तान वॉर्न ही थे। IPL 2022 की बात की जाए, तो विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने 16 पारियों में 30 की औसत से 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 का है। वे ओवरऑल टी20 के 214 मैच में 29 की औसत से 5278 रन बना चुके हैं। 3 शतक और 32 अर्धशतक लगाया है। यानी 35 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है।