IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है राजस्थान रॉयल्स की टीम जो पांचवे स्थान पर थी वह अब पहले स्थान पर आ गई है।

दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसमें पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं राजस्थान रॉयल्स ने 4 में से 3 में से अपने नाम किए हैं तीसरे नंबर पर गुजरात है जिसमें 3 में से 3 मैच जीते हैं चौथे स्थान पर बेंगलुरु है जिसमें चार में से तीन मैच जीते हैं।
IPL 2022 : मुंबई और चेन्नई का नहीं खुला खता
आपको बता दें कि अभी तक इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का खाता नहीं खुला है दोनों ही टीमें 4-4 में हार चुकी हैं।
कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सुपरजाइंट्स को 3 रन से हरा दिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए जिसमें शिमरॉन हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी शामिल थी हेटमायर ने 36 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के मुख्य स्पिनर चहल ने चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।