IPL 2022 : तूफान ने पश्चिम बंगाल में बुरा तबाही मचा रखी है, बहुत से लोगों के हताहत होने की और काफी नुक्सान होने की खबर आ रही है। वहीं जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई से कोलकाता IPL 2022 के पहले क्वॉलिफायर के लिए रवाना हुई तो आसमान में उड़ रहा उनका प्लेन भी तूफान की चपेट में आ गया। राजस्थान के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर हुआ जिसमे दिख रहा है कि आसमान में उड़ते वक्त प्लेन में लाइट चली जाती है, इस दौरान दर से खिलाड़ी कह रहे हैं कि भाई लैंड करा दे..।
IPL 2022 लीग स्टेज का खात्मा
राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन की 23 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर IPL 2022 लीग स्टेज का खात्मा किया। 24 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ क्वॉलिफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है। जब आरआर की टीम प्लेऑफ के लिए मुंबई से कोलकाता जा रही थी तो उन्हें एक अनचाहे अनुभव का सामना करना पड़ा जो प्राकृतिक कारणों से हुआ।
टीम का एक खिलाड़ी ‘भाई लैंड कराओ’ और फिर ‘लैंड करा दे’ चिल्लाते हुए सुनाई पद रहा था, क्योंकि प्लेन के अंदर धुंध भर गई थी और फिर लाइट भी बंद होने से खिलाड़ी डरे हुए थे। कोलकाता में भारी बारिश और आंधी की स्थिति बानी हुई है।
वीडियो में बिजली कड़कने की भी आवाजें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ’60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, बारिश से पहले कोलकाता में घने बादल छा गए थे। बता दें कि ‘सिटी ऑफ जॉय’ में गरज के साथ जमकर बारिश चल रही है।