IPL 2022 : मुंबई इंडियंस से हार के लिए राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ओस को जिम्मेवार ठहराया है। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान मुंबई इंडियंस से पांच विकेट से हार गई। वहीं मुंबई इंडियंस के खाते में सीजन की पहली जीत आई।
IPL 2022 : ओस ने बिगाड़ा खेल
रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि अगर इस मैच में ओस ने अहम भूमिका नहीं निभाई होती तो 159 रन का लक्ष्य पर्याप्त होता। मुंबई की यह 9 मैचों में पहली जीत रही।टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को 35वें जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ उपहार दिया।
मुंबई के सामने 159 रन का लक्ष्य था और टीम ने मात्र 19.2 ओवर में ही इसे पूरा कर लिया। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 51 और तिलक वर्मा ने 35 रन बनाए। अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि ओस ने भूमिका नहीं निभाई होती तो यह स्कोर पर्याप्त होता, लेकिन बहुत अधिक ओस पड़ रही थी, इसलिए लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए।
उन्होंने कहा, ‘158 प्रतिस्पर्धी स्कोर था। यह इससे जुड़ा था कि हमारी शुरुआत कैसे रही। हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी तुलना में एक विकेट ज्यादा लिया. इसलिए यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था और हमने इस सीजन में जो भी स्कोर बनाया उसका अच्छा बचाव किया। हार दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ओस ने अहम भूमिका निभाई. गेंद ओवरपिच हो रही थी और स्पिनरों का उपयोग आखिर में नहीं किया जा सकता था।’
अश्विन ने आगे कहा, ‘जब ओस प्रभाव डालती है तो ऐसा होता है।हमने अच्छा स्कोर बनाया था. यदि यह 10-15 रन ज्यादा होते तो अच्छा होता, लेकिन आईपीएल में 14 मैचों में कभी ऐसा हो जाता है।’ राजस्थान ने मुंबई को पावरप्ले में कुछ खास नहीं करने दिया और 2 विकेट भी लिए लेकिन गेंदबाज डेरिल मिचेल ने 7वें ओवर में 20 रन लुटा दिए।
अश्विन ने कहा, ‘पिछले मैच में भी डेरिल मिचेल ने 7वां ओवर किया था। यह छठे गेंदबाज के लिए हमारी रणनीति का हिस्सा है, लेकिन आज यह नहीं चल पाई, कभी ऐसा होता है।’ मुंबई ने सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर उतारा और उसका उसे फायदा मिला. सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं कभी निजी उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाता, लेकिन यदि उनसे टीम को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। जीत से सकारात्मक माहौल बनता है।’