IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 6 विकेट के नुकसान कर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी, और 24 रन से मुकाबला हार गई। इसी के साथ प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए लखनऊ की टीम को और इंतजार करना होगा।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर जल्द ही आउट हो गए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें खिलाड़ी ने 6 चौके और एक छक्का लगाया है। इसके अलावा देवदत्त ने 39 रन बनाए हैं, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शमिल हैं। इसके अलावा जॉस बटलर ने 2 रन, रियान पराग ने19 रन और जिमी नीशम ने 14 रन बनाए हैं। साथ ही रविचंद्रन अश्विन 10 रन और ट्रेंट बोल्ट 17 रन पर नाबाद रहे।
IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 8 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 8 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया जिसमें रवि विश्नोई ने अपने पूरे चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। वहीं, आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुष बडोनी को एक-एक विकेट मिला है।
लखनऊ की टीम 179 का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई, जिसमें पावरप्ले के अंदर ही टीम के तीन विकेट गिर गए। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा ने पारी को काफी अच्छे से संभाला और जब तक क्रीज पर खड़े रहे लखनऊ को जीत नजर आ रही थी, लेकिन उनके 39 गेंद पर 59 रन पर आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। इस पारी में दीपक हुड्डा ने 5 चौके और दो छक्के भी लगाए।
इनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 7 रन, कप्तान केएल राहुल ने 10 रन, आयुष बडोनी ने 0, कृणाल पांड्या ने 25 रन, जेसन होल्डर ने 1 रन, दुष्मंत चमीरा ने 1 रन और मार्कस स्टोयनिस ( 27 रन) बनाकर पवेलियन लौटे। मोहसिन खान 9 रन और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 रन से मैच गंवा दिया।
IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पांच बॉलर्स का इस्तेमाल
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पांच बॉलर्स का इस्तेमाल हुआ, जिसमे सभी के खाते में विकेट गिरे हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर्स में 18 रन खर्च करके दो विकेट लिए हैं। ओबेड मैककॉय में चार ओवर्स में 35 रन देकर दो विकेट लिए है। रविचंद्रन अश्विन को चार ओवर्स में 24 रन देकर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने चार ओवर् में 42 रन देकर के विकेट लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर्स में 32 रन देकर दो विकेट लिए हैं।
लखनऊ सुपर जायंटस के आलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुडा जब तक मैदान पर थे, लखनऊ की जीत पक्की लग रही थी और अगर वो अंत तक टिके रहते तो आज लखनऊ ये मैच आसानी से जीत सकता था, लेकिन 15.6 ओवर में वो क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये। दीपक हुडा ने अगर कोशिस की होती तो वो वापसी जरुर कर लेते, लेकिन उन्होंने क्रीज के अंदर पहुंचने की कोशिस तक नहीं की और यही लखनऊ सुपर जायंटस के हार की वजह बनी।