IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद राहुल त्रिपाठी और एडन मार्कराम की पारियों के दम पर आईपीएल-2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा कर जीत की हैट्रिक लगा दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स 8 विकेट पर 175 रन बना पायी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर 71 जबकि मार्कराम ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन की शानदार परिया खेली। मार्कराम ने केकेआर के पेसर पैट कमिंस के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, फिर अगली दोनों गेंदों पर छक्के लगाते हुए टीम को जीत की ओर ले गए। मार्करम ने 36 गेंदों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
IPL 2022 : कोलकाता की तीसरी हार
हैदराबाद की यह 5 मैचों में तीसरी जीत है जबकि कोलकाता को 6 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइज़र्स हैदराबाद अब 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गयी है। कोलकाता के भी 6 ही अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम चौथे स्थान पर है।
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद का पहला विकेट पैट कमिंस ने चटकाया। कमिंस ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा (3) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद आंद्रे रसेल ने भी अपने पहले ओवर में कोलकाता को बड़ी सफलता दिलाई और कप्तान केन विलियमसन (17) को पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। विलियमसन ने 16 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके जड़े