IPL 2022 : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा इसमें की आखिरी 2 गेंद पर गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे राहुल तेवटिया।

तेवटिया ने ऑडिन स्मिथ की 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को यह अद्भुत में जीता दिया।
IPL 2022 : आखरी ओवर में चाहिए थे इतने रन
आखरी ओवर में जीत के लिए गुजरात टाइटंस को 19 रनों की दरकार थी फिर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए उसके बाद क्रीज पर आए तेवटिया ने पहली गेंद पर सिंगल लिया और अगली गेंद पर डेविड मिलर ने चौका मारा उसके बाद एक के ओवर थ्रो से तेवटिया सिंगल लेकर क्रीज पर आ गए।
फिर आखरी 2 गेंदों पर जीत के लिए गुजरात को दो छक्कों की जरूरत थी राहुल तेवटिया ने मिड ऑन पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को मैच जीता दिया