IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वाँ मुकाबला २५ अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच कोई खासा फासला नहीं है। दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति करीब करीब एक जैसी ही है।

एक और जहां जड़ेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में मात्र २ मैच जीत कर 9वें नंबर पर है, वहीं बात करें अगर पंजाब की टीम की तो ये टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ 8वें नंबर पर है। ऐसे में सोमवार को होने वाले मुकाबले में दोनो ही टीमें दमदार खिलाड़ियों के साथ उतरकर जीत हासिल करना चाहेंगी।

IPL 2022

IPL 2022 : शिखर धवन मयंक अग्रवाल उतरेंगे मैदान में

मैच को अपने नाम करने के लक्ष्य से पंजाब किंग्स की तरफ से ओपनर बैट्समैन के तौर पर खुद कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन उतरेंगे। इसका कारण है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ मुकाबलों में टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ पारी शुरू करने के लिए टीम इन अनुभवी खिलाड़ियों पर ही भरोसा कर रही है। टीम को जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य दागना होगा, जिसके लिए इन दोनों सलामी बल्लेबाजों पर पूरी टीम की उम्मीदें टिकी होंगी। अगर पंजाब को बल्लेबाजी का मौका दूसरी पारी में मिलता है तो भी एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की भूमिका अहम मानी जा रही है।

मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की बात करें तो पंजाब तीसरे नंबर पर श्रीलंका के बैट्समैन भानुका राजपक्षे को भेजेगी, जिन्होंने शुरू के कुछ मुकाबलों में तो बेहतरीन बल्लेबाजी की थी,लेकिन बाद के मैचों में उनका प्रभाव कुछ खास नही रहा। हालांकि, टीम को आस है कि राजपक्षे चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी वापसी दर्ज कर सकते हैं।

IPL 2022 : लियम लिविंगस्टन दिखेंगे चौथे नंबर पर

पंजाब के पास चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ लियम लिविंगस्टन मौजूद हैं। लिविंगस्टन भी काफी अच्छे बैटिंग फॉर्म में हैं। पांच नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को पंजाब की टीम मौका दे सकती है।

टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से तमिलनाडु के युवा क्रिकेटर शाहरुख खान को बतौर ऑलराउंडर इस मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है, जबकि इस बार शाहरुख खान के अच्छे प्रदर्शन का सब को अब तक इंतजार ही है।

दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर इस मैच में बेनी हॉवेल भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ों के ओवर्स के बीच में कप्तान उनसे गेंदबाज़ी भी करवा सकते हैं। इस लिहाज़ से इन दोनों ऑलराउंडर्स का इस मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग निश्चित ही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *