IPL 2022 : बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने मुंबई के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा इसमें ओपनर शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन बनाए।

और मुंबई की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और इस तरह से पंजाब टीम को 12 रन से जीत मिली और इसी के साथ में पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है वही अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है और दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है।
IPL 2022 : आज होगा महा मुकाबला
आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटनस से है राजस्थान और गुजरात में बराबर मैच जीते हैं यदि आज राजस्थान मैच हार जाता है तो गुजरात पहले नंबर पर आ जाएगा।