IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआत से ही विकेट गंवाना शुरू कर दिया। आरसीबी की टीम 20 ओवर्स में 155 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने “करो या मरो” के इस मैच को 55 रन से जीत लिया।

पंजाब किंग्स 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके बावजूद टीम ने आरसीबी को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

IPL 2022

IPL 2022 : शिखर धवन 21 रन बना कर पांचवे ओवर में आउट

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 21 रन बना कर पांचवे ओवर में आउट हुए। तब तक टीम ने 60 रन बना लिए थे। धवन के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी जारी रही। जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 29 गेंदों में 227 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और सात छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 177 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शमिल हैं। इनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल 19 रन, भानुका राजपक्षे 1 रन, शिखर धवन 21 रन, जीतेश शर्मा 9 रन, हरप्रीत बरार 7 रन, ऋषि धवन 7 रन, राहुल चाहर 2 रन पर पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट खो दिए। विराट कोहली 14 गेंद में 20 रन बनाकर, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 गेंद में 10 रन बनाकर और महिपाल लोमरोर 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर पांच ओवर्स के अंदर ही पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार 21 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर वापस लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल 35 रन और दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा शाहबाज अहमद 9 रन, वानिंदु हसरंगा 1 रन, हर्षल पटेल 11 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज 9 रन और जॉस हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने 20 ओवर्स में 155 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसके बाद मैच 55 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया।

हरप्रीत बरार ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट लिया। कागीसो रबाडा ने चार ओवर्स में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। ऋषि धवन में चार ओवर्स में 36 रन देकर दो विकेट लिए और राहुल चाहर ने भी चार ओवर्स में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *