IPL 2022 : गुरुवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट की शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई के 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट खोकर और 31 गेंदें शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली। मुंबई की जीत के साथ ही चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

IPL 2022 : शुरुआती 11 गेंदों पर DRS के बिना ही खेला गया
वहीं, आईपीएल 2022 का ये मैच स्टेडियम में बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण शुरुआती 11 गेंदों पर DRS के बिना ही खेला गया। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में पावर कट जैसी समस्या की फैन्स ने कल्पना भी नहीं की होगी।
चेन्नई के डेविन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा डीआरएस की मदद लेना चाहते थे, लेकिन अंपायर ने ऐसा करने से मना कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बनना तो लाजमी ही था।
सोशल मीडिया पर कल से ऐसे मीम्स वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें आज के मैच में नहीं खेल रहे कायरन पोलार्ड स्टेडियम की बिजली काटते नजर आ रहे है।
वहीं, एक अन्य मीम में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी स्टेडियम की बिजली काटते दिख रहे हैं।
एक अन्य मीम में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी स्टेडियम की बिजली काटते दिख रहे हैं।
फैन्स ने अंपायर को मीम्स के माध्यम से मुंबई की टीम का हिस्सा बनते हुए दिखाया है। इसी तर्ज पर मुकेश अंबानी का एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें वो वानखेड़े स्टेडियम की बिजली काटने का आदेश दे रहे हैं।
एक पोस्ट में तो ऑक्शन के दौरान मुंबई के टेबल पर अंपायर्स को पांच करोड़ रुपये में खरीदते हुए दिखाया जा रहा है।