IPL 2022 : रविवार को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपीटल्स के बीच मुकाबले में लखनऊ की टीम।ने जीत हासिल कर ली है। लखनऊ की इस जीत से आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर काफी बदलाव हुआ है, जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स, जिसने इसी साल आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी के रूप में एंट्री की है, अब 10 में से 7 जीत के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान से दूसरे पर पहुंच गई है। इस साल आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने एंट्री की है और अब यही दोनों टीमें अपने पहले सीजन में ही पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 पर कब्जा किए हुए हैं। गुजरात 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है, जबकि रविवार को लखनऊ की जीत से राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर फिसल गई है।
IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स हार के बावजूद 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर
वहीं, चौथे पायदान की बात करें तो ये स्थान सनराइजर्स हैदराबाद का है और 5वें पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम डटी हुई है। हैदराबाद और बैंगलोर दोनों के 10-10 अंक है। दिल्ली कैपिटल्स हार के बावजूद 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर बरकरार है। 7वें और 8 वें पर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें हैं।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर है। दरअसल 9 मैचों में सीएसके की यह तीसरी जीत है और उसके कुल 6 अंक है, मगर रन रेट बेहतर होने के कारण इतने ही अंकों के साथ केकेआर उससे एक पायदान ऊपर है।
हर बार टेबल टॉपर रहने वाली और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
ऑरेंज कैप राजस्थान के जोस बटलर के पास है, जिन्होंने 9 मैचों में 566 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रन के साथ दूसरे स्थान पर है। पर्पल कैप राजस्थान के युजवेंद्र चहल के पास है। चहल ने 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर 17 विकेट के साथ दिल्ली के कुलदीप यादव हैं।