IPL 2022 : इसी साल आईपीएल के मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले ही सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, मेगा ऑक्शन में कई लोगों का मानना था कि इस टीम के हिस्से खास खिलाड़ी नहीं आए हैं। वहीं ये टीम अब तक 8 मैचों में से 7 जीत कर पॉइंट्स टेबल पर राज कर रही है। 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर गुजरात की टीम सबसे आगे है।
IPL 2022 : हार्दिक पांड्या की भूमिका रही सराहनीय
टीम की सफलता में कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका काफी सराहनीय रही है। हार्दिक पंड्या ने तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 73.75 के औसत और 136.6 के स्ट्राइक-रेट से टीम में सर्वाधिक 295 रन बनाए हैं। इसके अलावा कप्तान ने गेंदबाजी में 7.6 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए हैं।
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी और लास्ट ओवर में बड़े शानदार तरीके से मैच अपने नाम किया। इसे देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को लगता है कि पांड्या एक टीम लीडर के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने क्रिकेट.कॉम पर कहा, ‘हार्दिक एक महान खिलाड़ी हैं। वह शांत रहकर वास्तव में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कप्तानी कुछ लोगों में सर्वश्रेष्ठ और कुछ में खराब प्रदर्शनों का दौर लाती है और हार्दिक के लिए यह बेहतर रहा है।
स्वान ने कहा, ‘हार्दिक एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में शांति का परिचय दे रहे हैं, जिसमें उनकी टीम भी मदद कर रही है। एक कप्तान के रूप में, यदि आपकी टीम प्रदर्शन नहीं कर रही है और मैच जीत नहीं रही है, तो हर कोई कहेगा कि अच्छी टीम नहीं हैं। जडेजा को देखो, मुझे लगता है कि वह एक अच्छा कप्तान है लेकिन सीएसके की टीम बेहतर खेल नहीं दिखा पा रही है।