मुंबई इंडियंस ने शनिवार को IPL 2022 के मौजूदा सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दे दी. इस जीत से दिल्ली को भरी नुकसान हुआ क्योंकि उसका प्लेऑफ का सपना चकना चूर हो गया. लेकिन इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा फायदा हुआ. बैंगलोर ने अब IPL 2022 प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है. इससे प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें भी तय हो चुकी है. खास बात है कि रेड आर्मी मैच में मुंबई इंडियंस का सपोर्ट कर रही थी. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ सीजन से विदाई ली.
गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन चुकी है. बैंगलोर अंक तालिका में चौथे स्थान पर कायम रही. उसने 14 में से 8 मैच जीते और 16 अंक हासिल किए. लखनऊ और राजस्थान ने 9-9 मैच जीते जबकि गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की. गुजरात और लखनऊ, पहली बार इस लीग में उतरी हैं और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. अब क्वालिफायर-1 में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे जबकि 25 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर होनी है.
IPL 2022 के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली को 14 मैचों में 7वीं बार हार झेलनी पड़ी और IPL 2022 से उसकी विदाई भी हार के साथ हुई. मुंबई ने 14 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. हालांकि मुंबई 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाए और 48 रन का योगदान दिया. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों पर 1 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 37 रन जड़े. ईशान और ब्रेविस ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े.
इसके बाद टिम डेविड ने 34 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 11 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए. तिलक वर्मा 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 17 गेंद खेलीं और 1 चौका, 1 छक्का लगाते हुए 21 रन बनाए. तिलक और टिम डेविड ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला.
मुंबई इंडियंस के पेसर बुमराह के 3 विकेट की मदद से टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया जिसे सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवर में चार विकेट पर 50 रन था लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 34 गेंद में 43 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर पारी को संभाला.
पॉवेल और कप्तान पंत ने 44 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके टीम को ठीक-ठाक स्थिति में पहुंचाया. मुंबई के लिए रमनदीप सिंह ने 2 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. टाइफाइड से उबरकर वापसी करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने डेनियल सैम्स को चौका और छक्का जड़ा. सैम्स ने हालांकि मुंबई को डेविड वॉर्नर के रूप में पहली सफलता दिलाई।