IPL 2022 : आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के मैनेजर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गए।

IPL 2022 : जाने कौन कौन हुआ हादसे का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर, उनकी सहयोगी रचिता बेरी और गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा उनकी कार से लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला मैच देखने जा रहे थे।
राहत की बात यह है कि हादसा बहुत बड़ा नहीं था। लखनऊ की टीम की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान में कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर, उनकी सहयोगी रचिता बेरी और गौतम गंभीर के प्रबंधक गौरव अरोड़ा आज रात के मैच के वेन्यू के रास्ते में एक मामूली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, लेकिन सौभाग्य से तीनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।”