IPL 2022 में 66वां लीग मैच बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अकेले ही 210 का बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला। इसके बाद केकेआर 211 रनो के बड़े स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी। इस मैच में जीतना जरूरी था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंत में बेहद रोमांचक तरीके से 2 रन से हार का समाना किया। लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मैच की शुरुआत की ओर अंत तक मैदान पर बने रहे। लखनऊ की ओर से किसी अन्य बल्लेबाज को बल्लेबाज़ी का मौका ही नहीं मिला। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक अकेले ही 20 ओवर खेल करके नॉट आउट लौटे। कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 133 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और चार छक्के शमिल हैं। उनका साथ दे रहे विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतक जड़ा। क्विंटन डिकॉक ने मात्र 70 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 140 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए। क्विटन डिकॉक मैदान पर गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टिम साउदी सबसे महंगे गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टिम साउदी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उमेश यादव ने चार ओवर्स में 34 रन, टिम साउदी ने चार ओवर्स में 57 रन, सुनील नरेन ने चार ओवर्स में 27 रन, वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर्स में 38 रन, आंद्रे रसल ने तीन ओवर्स में 45 रन और नीतीश राणा ने एक ओवर में 9 रन दिए।
लखनऊ सुपर जायंटस के 211 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही पवेलियन लौट गये। लेकिन बाद में आये नये बल्लेबाज़ों नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को आधे रस्ते ले गये, लेकिन आंद्रे रसल के आउट होने के बाद खेल लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में जाता साफ नजर आ रहा था।
IPL 2022 : मैच के अंत में चौकों और छक्कों की बरसात
लेकिन रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया। मैच के अंत में चौकों और छक्कों की बरसात कर डाली। लेकिन इसके बावजूद भी 2 रन से इस रोमांचक मैच में हार का सामना किया। टीम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ( 0), अभिजीत तोमर ( 4), नीतीश राणा ( 42), कप्तान श्रेयस अय्यर ( 50), सैम बिलिंग ( 36) और आंद्रे रसल ( 5) रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रन 266 के स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे, साथ ही सुनील नरेन ने 7 गेंदों पर 21 रन बना दिए।
केकेआर ने जिस तरह से लक्ष्य का पीछा किया वो बेहद कमाल का था, हमेशा की तरह इस बार भी केकेआर के ओपनर बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके, दोनों ही ओपनर 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए. वेंकटेश अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल सके, तो वहीं अभिजित तोमर सिर्फ 4 रन ही बना सके, लेकिन खराब शुरुआत के बावजूद भी जीत के बेहद करीब आ गयी थी केकेआर, लेकिन आंद्रे रसेल की धीमी पारी ने मैच खराब कर दिया, उन्होंने 11 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाये यदि वो जल्दी आउट हो जाते तो टीम की जीत पक्की हो जाती।