IPL 2022 : आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 14 वर्ष की उम्र में मोटापे के कारण क्रिकेट छोड़ना चाहता था लेकिन फिर उनकी जिंदगी ऐसे पलटी कि अब आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

जी हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे की जिन्होंने मंगलवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी उन्होंने 46 गेंदों में 95 रन बनाए और 8 छक्के और 5 चौके लगाए आपको बता दें कि इस आईपीएल में शिवम दुबे ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।
उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही है
IPL 2022 : जाने शिवम् दुबे के बारे में
आपको बता दें कि शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई में हुआ था क्रिकेट खेलना उनका बचपन से ही पसंद था इसमें अपना कैरियर भी बनाना चाहते थे लेकिन जब वे 14 साल के थे तब क्रिकेट उन्हें छोड़ना पड़ा था इसकी मुख्य वजह थी उनका वजन काफी मोटे हो गए थे मोटापे से निजात पाने के लिए उनको क्रिकेट छोड़ना पड़ा और वजन कम करने के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत थी उसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे हालांकि उन्होंने अपने दम पर मेहनत की और 5 साल बाद दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया और लौटते ही मुंबई अंडर 23 टीम में जगह हासिल कर ली
साल 2018 की नीलामी में आईपीएल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा इसके बाद 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ चालीस लाख में खरीदा हाल ही में 2022 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार करोड़ में खरीदा।