IPL 2022 : पिछले सीजन में कुलदीप यादव को आईपीएल एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। वे पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन वे चोट के कारण बाहर हो गए थे। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इस 27 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। लगातार छठे मुकाबले में विकेट लेने में सफलता हासिल की, इस सीजन में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। पंजाब की टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 115 रन बना कर रवाना हो गयी। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

IPL 2022 : एक ही ओवर में कर दिया कमाल
जब कुलदीप यादव बॉलिंग करवाने आये तो कागिसाे रबाडा और नाथन एलिस बैटिंग कर रहे थे, रबाडा ने 6 गेंद पर 2 रन बनाए, जबकि एलिस 2 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए थे। कुलदीप ने एक ही ओवर में दोनों को बोल्ड कर दिया, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज खलील अहमद, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ललित यादव ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब की ओर से एक भी बल्लेबाज अच्छी पारी खेल पाने में सफल नहीं हो पाया। पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन जोड़े उन्होंने 23 गेंदे खेली और 5 चौके लगाए।
कुलदीप यादव ने सीजन के अपने मैच में बहोत ही बढ़िया गेंदबाजी की थी। उन्होंने सीएसके के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया था, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट लिया और केकेआर के खिलाफ सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।