IPL 2022 : परफेक्ट बॉलिंग लाइन अप के साथ साथ डेविड वॉर्नर के 42 रन और रोवमैन पॉवेल की सूझबूझ भरी इनिंग्स की बदौलत गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम कर लिया। इसी के साथ दिल्ली ने आठ मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है, जबकि कोलकाता के लिए ये 9 मैचों में छठी हार रही। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
IPL 2022 : दिल्ली के सामने था 147 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने दिल्ली के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने एक ओवर बाकी रहते ही 6 विकेट पर 150 जड़ दिए। रोवमैन पॉवेल 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर 8 रन पर नाबाद लौटे। वॉर्नर ने 26 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि ललित यादव ने 29 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए।
कोलकाता के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से दंग करने वाले कुलदीप यादव मेन ऑफ़ द मैच रहे। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कुलदीप ने कहा,मैं भले ही एक बेहतर गेंदबाज बन गया, लेकिन मैं मानसिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हूं। जब आप जीवन में असफल होते हैं तो आप वह चुनते हैं जिसमें आप सुधार कर सकते हैं और यही वह चीज है जिसे मुझे सुधारना था। मुझे अब असफल होने का डर नहीं है। मुझे रसेल का विकेट पसंद आया क्योंकि मैंने उसे सेट किया था, यह मेरी योजना थी और मुझे पता था कि वह बाहर निकल जाएगा। यह मेरे लिए सबसे अच्छा आईपीएल सीजन है। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज क्या करेगा और अगर मैं हिट हो गया तो क्या होगा। मेरा ध्यान सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर रहा है। मुझे लगा कि बल्ला है लेकिन लगा कि गेंद जमीन को छू गई है लेकिन जब ऋषभ ऊपर गया तो मैं सकारात्मक था, यह एक महत्वपूर्ण विकेट था क्योंकि श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था।
कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के बारे में कहा कि उनका कभी कोई मुकाबला नहीं रहा। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। जब मैं चोटिल हुआ तो वह मुझे प्रेरित करता रहा और मुझे उम्मीद है कि वह पर्पल कैप जीतेगा।”