IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल के 53वेंमुकाबले को लखनऊ की टीम ने बेहद ही शानदार अंदाज में अपने नाम किया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने आई। टीम ने हुए सात विकेट के नुकसान पर 176 का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम मात्र 101 के स्कोर पर 14. 3 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्वाइंट टेबल पर 16 अंक प्राप्त कर लिए हैं।
IPL 2022 : कप्तान केएल राहुल शून्य पर आउट
बात करें मैच की पहली पारी की तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई और पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए। उनके बाद क्रीज पर आए क्विंटन डिकॉक ने अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। 29 गेंदों में 50 रनों में चार चौके और तीन छक्के शमिल हैं। दीपक हुड्डा ने 41 और कुणाल पांड्या ने 25 रन की महत्वपूर्ण परियां खेली। इसी के साथ मार्कस स्टॉयनिस ने 28 ओर जेसन होल्डर ने 13 रन बनाए। आयुष बडोनी 15 रन पर नॉट आउट लौटे।
गेंदबाजी करते हुए केकेआर की तरफ से आंद्रे रसल ने दो, टीम साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायण से एक एक विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी पहले ही ओवर में बाबा इंद्रजीत के रूप में अपना पहला विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया था, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए, लेकिन वो भी दुष्मंथा चमिरा की गेंदबाजी का शिकार हो गए।
एरोन फिंच ने 14, श्रेयस अय्यर ने 6, नीतीश राणा ने 2, रिंकू सिंह ने 6, अनुकूल राय ने 0, शिवम मावी ने 1, टीम साउदी ने 0 और हर्षित राणा ने 2 रन बनाए। बीच में केकेआर के पुराने खिलाड़ी आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में 45 और सुनील नारायण ने 12 गेंदों में 22 रन की पारी खेली, लेकिन टीम जीत न सकी। पूरी टीम 14.3 ओवर्स में ही सिमट कर रह गई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जेसन होल्डर ने 2.3 ओवर्स में 31 रन देकर तीन विकेट और आवेश खान ने 19 रन देकर तीन विकेट ललिए। इसके अलावा मोहसिन खान ने एक विकेट, दुष्मंथा चमीरा ने एक और रवि विश्नोई ने एक विकेट लिया। लखनऊ सुपर जियांट्स के सभी गेंदबाजून ने विकेट चटकाए।