IPL 2022 : आईपीएल का लगभग आधा सफर पूरा हो चुका है। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चार मैच हारी है। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के बारे में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि अगर एक बार टीम लय पकड़ लेती है तो, उन्हे रोकना मुश्किल होगा। कोलकाता का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।

IPL 2022

केकेआर की चार हार के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम पर काफी भरोसा है। इस बारे में वे कहते हैं कि “ये जाहिर तौर पर मेरे लिए एक गर्व का मौका है। मैं ऐसी टीम के लिए कप्तानी कर रहा हूं, जिसमे काफी प्रतिभा और जीत के लिए लालसा है। सीजन की शुरुआत हमने अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद चीजें हमारे लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन मुझे मेरी टीम के ऊपर भरोसा है।

IPL 2022 : कप्तान ने दिखाया सकारात्मक रवैया

श्रेयस अय्यर ने टीम की जीत के लिए साकारात्मक रवैया दिखाया औऱ साथ ही टीम के जीत के विषय में बात भी की। श्रेयस अय्यर के कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने को एक काफी गर्व की बात कही। साथ ही जीत के विषय़ में बात करते हुए कहा कि, “ऐसी फ्रेंचाइजी की हिस्सा बनना वाकई गर्व की बात है। जब हम आगे बढ़ेंगे तब एक टीम के रुप में अजेय रहेंगे”।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की शुरुआत पिछले साल की विजयी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर की थी, लेकिन पिछले चार मैच में लगातार हार के बाद टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में नीचे गिरती नजर आई है। कोलकाता 8 मैच में मात्र तीन जीत के साथ 6 अंक पर है। साथ ही प्वाइंट टेबल पर 8वें स्थान पर है। अब केकआर को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 6 मैच जीतने होगें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *