IPL 2022 के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की नजर बानी हुई है, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछले सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कई खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे. टी20 लीग के 15वें सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हुए, 10 टीमों के टूर्नामेंट के 74 में से 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ की 4 टीमें भी निर्धारित हो चुकी हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो, IPL 2022 के पावरप्ले में पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा, उन्हाेंने 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट मात्र 127 का रहा. वहीं ईशान किशन ने 124 और शिखर धवन ने 123 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. टी20 में पहले 6 ओवर अहम होते हैं. इसमें हर टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहती हैं. इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सिर्फ 114 का रहा, हालांकि रोहित और राहुल के ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना जाना तय है.

IPL 2022

IPL 2022 की बात करे तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 114

मिडिल ओवर्स में रनो की गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है. IPL 2022 की बात करे तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 114 का जबकि श्रेयस अय्यर का 126 का रहा. रोहित शर्मा ने 132 जबकि केएल राहुल ने 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट गिरकर सिर्फ 105 पर आ गया. वहीं राहुल ने 117, अय्यर ने 120 और रोहित ने 127 के स्ट्राइक रेट से स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए.

फिनिशर के रोले की बात करें तो हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट पिछले 2 सीजन में 150 से ऊपर का रहा है. ऋषभ पंत भी इस मामले में फिट हैं. स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की जीत में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का योगदान अहम रहा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा.

IPL 2022 में बहुत से तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से कमाल किया है. उमरान मलिक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली है. पहले 6 ओवर में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर विकेट टेकर्स की भूमिका निभाते हैं. हालांकि चाहर मौजूदा सीजन में चोट के कारण नहीं खेले. वहीं डेथ ओवर्स में हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान का प्रदर्शन अच्छा रहा.

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सूर्यकमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *