IPL 2022 : लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली को आईपीएल के तीसरे मुकाबले में 24 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली इस पारी के बाद में T20 क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

IPL 2022 : तोडा विराट का रिकॉर्ड
पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर विराट कोहली ने 184 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे जबकि केएल राहुल ने 179 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
केएल राहुल इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पीछे हैं क्रिस गेल ने 162 पारियों में यह कारनामा किया है तो बाबर आजम ने 165 पारियों में शिखर धवन ने 213 पारियों के साथ राहुल और विराट के बाद तीसरे स्थान पर है वहीं चौथे स्थान पर रैना है जिन्होंने 217 परियो में 6000 रन पूरे किए थे।
आपको बता दें कि मंगलवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।