IPL 2022 : दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 में 6 में से 5 मैच हार चुकी है। 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई रविवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से मात खा गयी। यह इस सीजन में चेन्नई की 5 वीं हार थी, चेन्नई ने 20 ओवर की पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात ने डेविड मिलर (94*) की दमदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 19.5 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
IPL 2022 : आखरी ओवर में 13 रन कि थी दरकार
गुजरात टाइटंस को 20 वें ओवर में जीत के लिए 13 रन की आवश्यकता थी। गेंद क्रिस जॉर्डन के हाथों में थमाई गयी, आखरी ओवर की शुरुआती 2 गेंदों में डेविड मिलर कोई रन नहीं बटोर पाए। लेकिन जॉर्डन की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक जोरदार और लंबा छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद पर मिलर कैच आउट हो गए लेकिन कमर के ऊपर होने के कारण इसे नोबॉल करार दिया गया। फिर एक चौके और 2 रन भागकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
मैच ख़त्म होने के बाद जडेजा ने जीकर किया कि, ‘हमने शानदार शुरुआत की, एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने पहले 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट थोड़ा अच्छा लग रहा था. गेंद पर ग्रिप अच्छी थी, लेकिन हम मुकाबले के आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना पर अमल नहीं कर पाए. मुझे लगा कि क्रिस जॉर्डन अपनी यॉर्कर को अच्छे से डालकर अंतिम ओवर में दबाव बना सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है.’