IPL 2022 के क्वालीफायर और 29 मई को फाइनल मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लीग में चार टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिसके बाद अब सभी दिग्गज अपनी अपनी टीम के लिए सपोर्ट में लग गए हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने आईपीएल के इस सीजन में फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, इसे लेकर एक भविष्यवाणी की है।
इस आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले ऑफ में पहुंची हैं। IPL 2022 में गुजरात टाइटंस पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करती हुई प्वाइंट टेबल की टॉपर बन कर 14 में 10 मैच जीत कर 20 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स 9 जीत के बाद दूसरे स्थान पर
राजस्थान रॉयल्स 9 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स भी 9 जीत के साथ तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि इस साल आईपीएल का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले ऑफ में पहुंची है। वो बाकी की टीम के लिए वेक अप कॉल है। वहीं राजस्थान रॉयल्स एक आईपीएल का पहला सीजन जीत चुकी है। इसलिए इरफान पठान का मानना है कि 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल खेला जाएगा।
IPL 2022 के इस सीजन में दो नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को इस सीजन एंट्री मिली है और पहले ही सीजन में ये दोनों टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमें दिग्गज फ्रेंचाइजी के ऊपर इस सीजन भारी पड़ी है, लेकिन इरफान पठान का मानना है कि ये दोनों टीम फाइनल नही जीत पाएगी।